नए केस नहीं मिलने पर दी अनुमति
Permission : छिंदवाड़ा। मांसाहार के शैकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें चिकन मटन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आज (मंगलवार) से मटन मार्केट खुल गया है।
शहर में 10 फरवरी 2025 को बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने 5 मार्च 2025 से
वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41, एवं 45 में चिकन और पोल्ट्री प्रोडक्ट के विक्रय एवं परिवहन पर
11 मई 2025 तक (3 माह) के लिए संपूर्ण नगर पालिक निगम क्षेत्र एवं ग्राम सालीमेटा, लिंगा, बडग़ोना की 10 किलोमीटर परिधि में प्रतिबंधित कर दिया था।

3 माह की अवधि 11 मई 2025 को समाप्त हो गई है।
वर्तमान में बर्ड फ्लू से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना
संक्रमित क्षेत्र से प्राप्त नहीं हो रही है। इसके चलते मटन मार्केट अंतर्गत चिकन शॉप एवं ग्राम सालीमेटा लिंगा
बडग़ोना का पोल्ट्री फार्म एवं संक्रमित क्षेत्र की परिधि में आने वाली चिकन शॉप 12 मई 2025 से
खोले जाने की अनुमति प्रशासन ने प्रदान कर दी है।
हालांकि चिकन मटन का विक्रय खुले में नहीं किए जाने भी निर्देशित किया गया है।

Read More…Preparation’s : ‘शक्ति प्रदर्शन’ की ‘वृहद’ तैयारी !