आम जनता और वकीलों ने लगाए नारे, बोले- हत्यारे को फांसी दो
Proceeding : छिंदवाड़ा/परासिया। जहरीले कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के मामले के आरोपी श्रीसन फार्मा
के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को कुछ देर पहले शाम तकरीबन 5.40 बजे परासिया कोर्ट में पेश किया गया।
जब उसे थाने से कोर्ट ले जाया जा रहा था तब बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
कोर्ट पहुंचने पर आम जनता और वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। वे आरोपी रंगनाथन को फांसी दिए जाने की मांग
कर रहे थे। आरोपी रंगनाथन को प्रथम श्रेणी न्यायाधीश शैलेंद्र उइके की कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने उसे 10 दिन की रिमांड पर सौंपा है। आरोपी रंगनाथन ने न्यायालय में स्वयं अपनी पैरवी की।
न्यायालय द्वारा पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए उसने बताया कि वह पांच राज्यों में अपनी कंपनी द्वारा
निर्मित दवाओं को सप्लाई करता है। केवल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ही कप सीरप में गड़बड़ी की शिकायत मिली है।
उसने स्वयं को बीपी शुगर का पेसेंट बताते हुए कहा कि वह मामले में निर्दोष है उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि

सिरप में निर्धारित मापदंड से अधिक कैमिकल का मिश्रण कैसे हो गया।
न्यायालय ने उसकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए पुलिस द्वारा पेश किए गए रिमांड के आवेदन पर
अपनी स्वीकृति देते हुए पुलिस को और मामले में पूछताछ के निर्देश दिए।
Read More…Proceeding : कुछ देर बाद रंगनाथन को परासिया कोर्ट में पेश करेगी एसआईटी

मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)