तामिया के खापा पंचायत का मामला, सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। तामिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत खापा खुर्द में आयोजित ग्रामसभा में इतना बवाल मच गया कि सचिव ने सरपंच को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
मामले की शिकायत मंगलवार को सरपंच ने कलेक्टर से की है।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ग्राम आवास की सूची को लेकर बवाल इस कदर बढ़ गया कि भारी ग्राम सभा में सचिव ने सरपंच को धमकी दे दी।
सरपंच ने ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से सचिव की शिकायत की है।
इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सरपंच कमलाल भलावी ने शिकायत में बताया कि पंचायत में प्रधानमंत्री आवास को लेकर ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई थी।
इस बैठक में आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को आवास दिलाने की बात चल रही थी तभी सचिव भागरथी ऊइके ने उनके साथ अभद्रता कर दी,
सरपंच का आरोप है कि सचिव ने पूरी पंचायत के सामने उसकी बेइज्जती कर ली, और जान से मारने की धमकी भी दे दी।

बाद में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया।
सरपंच ने जल्द से जल्द सचिव को पंचायत से हटाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यदि इस सचिव को यहां से नहीं हटाया गया तो कभी भी बड़ी घटना पंचायत में घटित हो सकती है।