दुकान पर कब्जा मामले को लेकर गर्माया माहौल
BJP News : छिंदवाड़ा। एक व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपा नेताओं के बीच जमकर चल रही खींचतान शहर में चर्चा का विषय बन गई है।
भाजपा नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
यहां तक कि सांसद पर भी आरोप लगाए गए कि वे कांग्रेसियों से मिले हुए हैं।
इस पर सांसद ने भी आपत्ति जताते हुए जवाब दिया और उक्त व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए।

दरअसल, बीती रात छोटी बाजार में एक दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया।
एक पक्ष का कहना है कि दुकान उसकी है और दूसरे पक्ष का कहना है कि दुकान मंदिर समिति की है और पहले पक्ष ने इस पर कब्जा कर रखा है।
इस विवाद की शिकायत एक पक्ष ने कोतवाली में ही।
शिकायत में एक कांग्रेस पार्षद सहित कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए कि
उन्होने बल पूर्वक दुकान का ताला तोड़कर सामान फेंक दिया और अपना सामान दुकान में रखकर दूसरा ताला लगा दिया।
शिकायतकर्ता पक्ष भाजपा और वैश्य महासम्मेलन से जुड़ा हुआ बताया जाता है।
इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं गई।
इस मामले को सांसद के संज्ञान में लाया गया।

विजय झांझरी ने इस मामले में एक पोस्ट के जवाब में लिखा कि
‘सांसद जी अपने साथ नहीं हैं वे कांग्रेस के नेताओं के साथ हैं अपन क्या कर सकते हैं।
इस पर मामले ने तूल पकड़ लिया।
सांसद भी इस ग्रुप मे जुड़े हैं।
उन्होने विजय झांझरी को जवाब दिया कि ‘आप गलत लिख रहे हैं,
छोटी माता मंदिर के प्रति हजारों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है और इस समिति से भी सैकड़ों लोग जुड़े हैं,
वैश्य महासम्मेलन का भी सदस्य हूं और ये भी जानता हूं बज परिवार भाजपा का परिवार है।
सांसद होने के नाते मैंने कहा था सब लोग आपस में बैठकर इस मामले को समाप्त करें।’

इसके बाद कुछ अन्य बातें लिखकर सांसद ग्रुप से लेफ्ट हो गए।
कुछ देर बाद इसी मामले को लेकर विजय झांझरी और एक नवागंतुक भाजपा कार्यकर्ता के बीच बहस होने लगी।
बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन भाजपा नेताओं की यह खींचतान
कांग्रेस और आमजनों के बीच चटखारे लेने का माध्यम जरूर बन गई है।
Read More…BJP News : शेषराव या गरिमा; आखिर कौन होगा भाजपा जिलाध्यक्ष ?