कमलनाथ नहीं आए तो टला कार्यक्रम
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। काग्रेस छोड़ भाजपा में आए तीन पार्षद अब घर वापसी के लिए तैयार हैं।
इनकी वापसी आज यानी कि 5 जनवरी को कमलनाथ की मौजूदगी में होनी थी लेकिन
कमलनाथ का दौरा कार्यक्रम रद्द होने के चलते कार्यक्रम टल गया।
बताया जाता है कि ये सभी पार्षद एक जनप्रतिनिधि की कार्यप्रणाली से खासे त्रस्त हो गए हैं।
जब ये भाजपा में आए थे तो इन्हे हर तरह का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब इनका कोई भी काम नहीं किया जा रहा।
इसके चलते इन पार्षदों ने घर वापसी का मन बना लिया है।
‘मामा’ को सर पर बैठाया!
इन पार्षदों का दर्द ये है कि नगर निगम में ‘मामा’ को इनके सिर पर बैठा दिया गया है।
मजे की बात ये है कि ‘मामा’ इनके पुराने साथी हैं।
लेकिन चूंकि अब ‘मामा’ भांजे के साथ हैं इसलिए वो भी पुराने साथियों को भूल गए हैं और अब भांजे के कहने पर चल रहे हैं।
मामा के कारण इन पार्षदों के गणित बिगड़ रहे हैं।
इन सब कारणों के चलते ये पार्षद घर वापसी की तैयारी कर चुके हैं।
Read More…BJP News : मंत्री के कार्यक्रम से भाजपा जिलाध्यक्ष को रखा दूर!
Read More…BJP News : आपस में भिड़े भाजपा नेता, सांसद ने भी दिया जवाब!